Sunday, June 14, 2020

इस तरह उठायें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ, करें ऑनलाइन आवेदन

PM kisan samman nidhi yojna

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार दे रही है सभी किसानों को 6000 रुपए की मदद हर साल, जानिए कैसे करें इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन अथवा पंजीकरण और कैसे जानें आवेदन की स्थिति।


केंद्र सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए प्रधानमंत्री किसान निधि योजना 2019 जो हाल ही में शुरू करी थी। उसके तहत ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण प्राप्त करने शुरू कर दिये हैं। 


इस पीएम किसान आय सहायता योजना (Farmers Income Support Scheme) के तहत मोदी सरकार छोटे और सीमांत किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की भूमि है उन्हे प्रतिवर्ष 6000 रूपये वित्तीय सहायता देती है। 


पीएम किसान योजना 2019 (PM Kisan Scheme) जो किसानों के कल्याण की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है जो उनको न्यूनतम आय का आश्वासन देगी। 


इस सरकारी योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि किसानों के बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित की जाएगी। 


पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2020 (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) में दी जाने वाली राशि का खर्च केंद्र सरकार द्वारा किया जाएगा। जिसकी कुल लागत 75,000 करोड़ सालाना होगी। 


पीएम किसान योजना 2020 से किसानों की जो आर्थिक समस्या है उससे निपटने में आसानी होगी, जिससे कृषि संकट भी कम होगा। 


प्रत्यक्ष नकद अंतरण (Direct Benefit Transfer – DBT) से दी जाने वाली राशि से किसान अपनी पसंद का कुछ भी खरीदने के लिए सक्षम होंगे। 


पीएम किसान सम्मान निधि योजना – ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण सभी किसान भाई पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जा कर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन घर बैठे कर सकते हैं:


उम्मीदवार किसान को सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना होगा। 


जिसके बाद आपको “Farmers Corner” के सेक्शन में जाना है, जहां पर आपको “Edit Aadhaar Details“, “New Farmer Registration“, “Beneficiary Status” में से फार्मर रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना है। 


इसके बाद रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा जहां पर आपको पूछी गई जानकारी भरनी है और सबमिट बटन पर क्लिक करने अपना ऑनलाइन पंजीकरण पूरा कर लेना है। 


इसके अलावा लाभार्थी किसान अपने आवेदन की स्थिति की ऑनलाइन जांच भी कर सकते हैं जिसके लिए आपको नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करना है।


 — पीएम किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थी स्थिति / PM Kisan Yojna Check Beneficiary Application Status Online 


अगर किसी किसान भाई को सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी तरह की परेशानी हो रही है तो वे नीचे दिये गए निम्न्लिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं या फिर वे अपने नजदीकी जन सेवा केंद्रों (Common Service Center – CSC) पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।


पीएम किसान योजना 2020 के तहत दिये जाने वाले लाभ और मुख्य विशेषताएं निम्न्लिखित हैं:

  • सभी छोटे और सीमांत किसानों को 6,000 रूपये प्रति वर्ष दिये जाएंगे।
  • केवल वे किसान जिनकी भूमि 2 एकड़ से कम है, पीएम किसान योजना 2019 का लाभ उठा सकते हैं।
  • सहायता राशि सीधे नकद हस्तांतरण (Direct cash transfer) के माध्यम से दी जाएगी और सीधे किसानों के बैंक खातों में जमा की जाएगी।
  • केंद्र सरकार इस पीएम किसान सम्मान निधि की राशि को एक वर्ष में 3 बराबर किस्तों में देगी।
  • पीएम किसान आय सहायता योजना (PM Farmers Income Support Scheme) में पूरा खर्चा केंद्र सरकार द्वारा किया जाएगा।
  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) 2019 से लगभग 12 करोड़ छोटे और सीमांत किसानों को फायदा होगा।

प्रधानमंत्री किसान योजना 2020 के तहत पहली किस्त अगले महीने की 31 तारीख से पहले प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (Direct Benefit Transfer – DBT) मोड के माध्यम से क्रेडिट की जाएगी। पीएम किसान सम्मान निधि योजना 1 दिसंबर 2018 से लागू रहेगी। केंद्रीय सरकार ने उन किसानों को भी राहत देने की घोषणा करी है जो प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित हैं।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर


टोल फ्री, हेल्पलाइन नंबर : 011-23382012, 23382715, 23382709 

डायरेक्ट हेल्पलाइन नंबर : 011-23381092 

ई-मेल आईडी : pmkisan-ict@gov.in


No comments:

Post a Comment